Barabanki: बाराबंकी में 19वें दिन डायवर्जन जारी, यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं

बाराबंकी शहर के चौपुला चौराहे पर लगातार 19वें दिन भी यातायात डायवर्जन जारी रहने से यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को माघ पूर्णिमा के चलते अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सख्ती की जा रही है। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पुलिस द्वारा वाहनों को रामनगर-बहराइच हाईवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया गया जिससे यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी। शहर के नए बस स्टेशन के पास रामनगर तिराहे के निकट भी शहर से चौपुला की ओर जाने वाले वाहनों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। जिसके चलते बाराबंकी में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लखनऊ से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को रामनगर होते हुए बहराइच हाईवे या पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए सफर तय करना पड़ रहा है। इससे उनका सफर सामान्य से काफी लंबा हो गया है। यात्रियों का कहना है कि अयोध्या और गोरखपुर के लिए बस या फिर अन्य कोई साधन नहीं मिल पा रहा है जिससे गंतव्य को जाने में यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barabanki: बाराबंकी में 19वें दिन डायवर्जन जारी, यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #DiversionOnLucknowAyodhyaHighway #SubahSamachar