Holi 2025: होली पर बरेली में दो दिन डायवर्जन, भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश; ट्रैफिक एडवाइजरी

होली के मद्देनजर बरेली में बृहस्पतिवार सुबह 10 से शुक्रवार रात 11 बजे तक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। शहर के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने बताया कि सभी प्वाइंट पर संबंधित थाना पुलिस की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी। रूट डायवर्जन के दौरान शहर के लोगों को चाहिए कि वह वाहनों का इस्तेमाल बेहद जरूरी होने पर ही करें। यहां से शहर में आने के लिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध - परसाखेड़ा रोड नंबर-1 - बिलवा पुल/लालपुर कट/विलय धाम - नवदिया झादा - ट्रांसपोर्टनगर/रजऊ - रामगंगा तिराहा - बुखारा मोड़

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Holi 2025: होली पर बरेली में दो दिन डायवर्जन, भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश; ट्रैफिक एडवाइजरी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #TrafficDiversion #Police #Holi2025 #SubahSamachar