Indira Marathon 2025 : 42 किलोमीटर की इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता शुरू, मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली 42.195 किलोमीटर लंबी इंदिरा मैराथन रेस प्रतियोगिता शुरू हो गई है। बुधवार को सुबह 6.30 बजे मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आनंद भवन के सामने आयोजित मंच पर पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, खेल निदेशक आरपी सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे। आनंद भवन से शुरू होकर मैराथन प्रतियोगिता शहर पत्थर गिरजाघर, सिविल लाइंस, नया यमुनापुल से नैनी होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें विजेता खिलाड़ी को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरा स्थान पाने वाले धावक को एक लाख और तीसरे को 75 हजार रुपये मिलेंगे। दौड़ में 500 से अधिक धावक हिस्सा ले रहे हैं। इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के धावक और एथलीट शामिल हैं। सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा पुलिस और पीएसी के धावकों के अलावा आम धावक भी हिस्सा ले रहे हैं। पूरे 42 किलोमीटर रूट पर डायर्जन किया गया है। जगह जगह स्टाल लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, केरल, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र समेत अन्य जगहों से धावक शामिल हैं। इंदिरा मैराथन का रूट धावक इलाहाबाद विश्वविद्यालयचौराहा, एलनगंज मार्ग, एनसीसी गेट, आबकारी ऑफिस, ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहा, मेयोहाल चौराहा, एजी ऑफिस चौराहा, इंदिरा गांधी चौराहा, पोलो ग्राउंड, हाईकोर्ट, पत्थर गिरजाघर, हनुमान मंदिर, सीएमपी कॉलेज, बैहराना, नया यमुना पुल, चाका ब्लॉक, दांदूपुर पेट्रोल पंप तक जाएंगे।वापसी में इसी मार्ग से होते हुए धावक मालवीय स्टेडियम में समापन स्थल पर पंहुचेंगे। समापन समारोह में खेल निदेशक आरपी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 05:15 IST
Indira Marathon 2025 : 42 किलोमीटर की इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता शुरू, मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी #CityStates #Prayagraj #IndiraMarathon2025 #IndiraMarathonPrayagraj2025 #PrayagrajNews #SubahSamachar
