Damoh: सीएमओ के समर्थन में संभाग के अधिकारी, पांच जिलों के सीएमओ और इंजीनियर्स ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
दमोह नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा पर स्याही पोतने के मामले में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी एकजुट हो गए हैं। बुधवार को सागर संभाग के पांच जिलों के सीएमओ, इंजीनियर और संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने कलेक्टर सुधीर कोचर को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। क्या है मामला घटना 29 मार्च की है। नगर पालिका के कर्मचारी घंटाघर से धार्मिक ध्वज हटाने पहुंचे थे। हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कि वे सीएमओ के निर्देश पर आए हैं। इस पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के पूर्व पार्षद विवेक अग्रवाल और हिंदू संगठन के अनुराग यादव ने सीएमओ के घर जाकर उनके मुंह पर स्याही पोत दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने कलेक्टर से सीएमओ को निलंबित करने और माफी मांगने के लिए कहा था। पढ़ें:कर्ज चुक जाए इसलिए गुजरात में बनाने लगे थे पटाखे, उन्हीं पटाखों ने ले ली पूरे परिवार की जान कलेक्टर सुधीर कोचर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी। क्योंकि सीएमओ पर कार्रवाई करने का अधिकार उनके पास नहीं होने पर जांच प्रतिवेदन सरकार के पास भेजने की बात कही थी। वहीं इस मामले में सीएमओ शर्मा पहली बार मीडिया के सामने आए और नाला निर्माण भुगतान रोकने पर विवेक अग्रवाल द्वारा उन स्याही फेंकने की बात कही थी। क्योंकि यह नाला गुणवत्ताहीन बना था। सागर संभाग के संयुक्त संचालक श्रीवास्तव ने कहा कि सीएमओ संघ एकता का परिचय दे रहा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और कड़ी कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर कोचर ने बताया कि 10 अप्रैल को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, हरदा, सीधी और रीवा संभाग के बाद अब सागर संभाग के अधिकारियों ने भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है, जो सभी संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर रही है। मंगलवार को सीएमओ, एसपी और सीएसपी के लिखित बयान दर्ज हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 19:40 IST
Damoh: सीएमओ के समर्थन में संभाग के अधिकारी, पांच जिलों के सीएमओ और इंजीनियर्स ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #DamohViralNews #DamohHindiNews #DamohLatestNews #SubahSamachar