UP: सात साल पहले तलाक...फिर जिसके प्यार में पड़ा, उस पर न हुआ यकीन...इसलिए फंदे पर लटक कर दे दी जान
प्रेमिका का फोन व्यस्त होने से नाराज होकर न्यू आगरा थाना क्षेत्र में किराएदार धीरज वर्मा ने फंदे से लटककर जान दे दी। दो घंटे बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। परिजनों ने एक महिला पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मूलरूप से अलीगंज एटा निवासी धीरज वर्मा (35) न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला पदी में किराए के मकान में तीन महीने से रह रह थे। सात साल पहले पत्नी ने तलाक ले लिया था। पास ही एक हार्डवेयर की दुकान पर काम करते थे। होली पर दयालबाग निवासी अपनी बहन पिंकी के घर गए थे। शनिवार सुबह 9:30 बजे वापस लौटे। अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। ये भी पढ़ें -UP:दुश्मनों से खतरनाक ये दोस्त..500 रुपये नहीं दिए तो उतरवा दिए कपड़े, फिर ऐसी हरकत; शर्म भी न आई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 12:29 IST
UP: सात साल पहले तलाक...फिर जिसके प्यार में पड़ा, उस पर न हुआ यकीन...इसलिए फंदे पर लटक कर दे दी जान #CityStates #Agra #UttarPradesh #Suicide #Love #IllegalRelationship #Wife #Divorce #Doubt #CrimeNews #UpCrimeNews #आत्महत्या #SubahSamachar