Sambhal : पंचायत के फैसले पर तलाकशुदा पत्नी से निकाह के लिए कराई दूसरी शादी, फिर तीन तलाक
ओबरी (संभल) में निकाह फिल्म की तरह ही एक वाकया असमोली के एक गांव में सामनेआया है। पति ने पहले अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए तीन तलाक दे दियाथा। जब पंचायत में मामला पहुंचा तो वह दोबारा से निकाह करने के लिए तैयारहै। हालांकि अभी निकाह के लिए भी तीन महीने दस दिन और इंतजार करना पड़ेगा। करीब चार महीने पहले ग्रामीण ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया था। पत्नीतलाक के बाद से ही इद्दत (एकांतवास) में थी। बीते शुक्रवार को तीन महीने दसदिन की इद्दत का समय पूरा हुआ तो पंचायत हुई। इसमें ग्रामीण ने अपनी पत्नीसे दोबारा निकाह करने की इच्छा जाहिर की। इसके लिए महिला का निकाह दूसरेव्यक्ति से कराया गया। निकाह के फौरन बाद ही तीन तलाक दिया गया। अब महिला फिरसे इद्दत की अवधि गुजारेगी। इसके लिए उसके पूर्व पति को दोबारा निकाह केलिए तीन महीने 10 दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 01:50 IST
Sambhal : पंचायत के फैसले पर तलाकशुदा पत्नी से निकाह के लिए कराई दूसरी शादी, फिर तीन तलाक #CityStates #Sambhal #TeenTalaq #SubahSamachar