Divya Bharti: निधन से पहले 12 फिल्में साइन कर चुकी थीं दिव्या भारती, श्रीदेवी समेत इन एक्ट्रेसेस ने की पूरी
दिव्या भारती ने कुछ ही फिल्में करके बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग और खास जगह बना ली थी। लेकिन 19 साल की उम्र में दिव्या का निधन हो गया, बालकनी से गिरने के कारण उनकी मौत हुई। जब दिव्या का निधन हुआ तो वह कई फिल्मों का हिस्सा थीं। ऐसे में दिव्या के गुजर जाने के बाद किन अभिनेत्रियों ने दिव्या को उन फिल्मों में रिप्लेस किया, जानिए। करिश्मा कपूर दिव्या भारती ने एक फिल्म धनवान(1993) साइन की थी लेकिन दिव्या के गुजर जाने के बाद करिश्मा कपूर नेउनकी जगह ली। फिल्म में करिश्मा कपूर ने अंजलि चोपड़ा नाम की लड़की का रोल किया था। करिश्मा को इस किरदार में दर्शकों ने काफी पसंद किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 07:22 IST
Divya Bharti: निधन से पहले 12 फिल्में साइन कर चुकी थीं दिव्या भारती, श्रीदेवी समेत इन एक्ट्रेसेस ने की पूरी #Bollywood #National #DivyaBhartiDeathAnniversary #DivyaBhartiDeath #DivyaBhartiDeathReason #DivyaBhartiSignedMovies #DivyaBhartiSignedFilms #DivyaBhartiSignedMoviesActresses #SubahSamachar