फेसबुक प्यार का दर्दनाक अंत: दिव्या को शादी में पहली बार देखते ही फिदा हो गया था रमन, दिलचस्प है प्रेम कहानी
गाजियाबाद के वसुंधरा के भोपुरा में गाड़ी सर्विस का गैराज चलाने वाले रमन ने अपनी लिव इन पार्टनर दिव्या (35) की धोखे से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ले जाकर कार में चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। आरोपी ने पुलिस और दिव्या के परिजनों को गुमराह किया। आरोपी ने इंदिरापुरम थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई, साथ ही सात माह तक उसे तलाशने का नाटक भी करता रहा। पुलिस का कहना है कि उसके बदलते बयानों से दिव्या की मां बिट्टो को शक हुआ, आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दिव्या के साथ लिव इन रिलेशन में रहते हुए आरोपी ने तीन मई को दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी के साथ रहने के लिए ही रमन ने शादी के 15 दिन बाद ही तीन माह की गर्भवती दिव्या की जान ले ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 11:15 IST
फेसबुक प्यार का दर्दनाक अंत: दिव्या को शादी में पहली बार देखते ही फिदा हो गया था रमन, दिलचस्प है प्रेम कहानी #CityStates #Ghaziabad #UttarPradesh #MurderInGhaziabad #DivyaMurderCase #GhaziabadMurder #SubahSamachar