Kartik Aaryan: 'मैंने जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे', दिव्यांग फैन से मिलकर बोले कार्तिक, शेयर किया वीडियो
कार्तिक आर्यन ने अपने अभिनय के बूते इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई है। फैंस का उन्हें भरपूर प्यार मिला है। कार्तिक से मिलने दूर-दूर से फैंस मायानगरी पहुंचते हैं। हाल ही में एक दिव्यांगफैन कार्तिक आर्यन ने मिलने पहुंचा, जिससे मिलकर कार्तिक भी बेहद खुश हैं। फैन से इस प्यारी सी मुलाकात का वीडियो कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस फैन से मुलाकात को अपने अच्छे कर्मों का फल बताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 17:33 IST
Kartik Aaryan: 'मैंने जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे', दिव्यांग फैन से मिलकर बोले कार्तिक, शेयर किया वीडियो #Bollywood #National #KartikAaryan #KartikAaryanVideo #SubahSamachar