Budaun: बच्ची को बुलंदशहर में ट्रेन से धक्का देकर भागा दिव्यांग रिश्तेदार, हालत गंभीर, आरोपी की तलाश में पुलिस

बदायूं के वजीरगंजथाना क्षेत्र के कतगांव से24 दिसंबर को अगवा सात वर्षीय बच्चीबुलंदशहर जिले में घायल अवस्था में मिली। आरोपी दिव्यांग रिश्तेदार उसे ट्रेन से धक्का देकर भाग गया था। पुलिस उसे तलाश कर रही है। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना क्षेत्र के गांव कतगांव से 24 दिसंबर को सात वर्षीय बच्ची देविका पुत्री मुकेश को दिव्यांग रिश्तेदार दिनेश बहला-फुसलाकर ले गया था। उस दिन बच्ची घर पर अकेली थी और उसकी मां छोटी बहन को दवा दिलाने बिसौली गई थी। जब वह लौटकर आई तब उसने देविका को घर पर मौजूद नहीं पाया। पड़ोसियों ने बताया कि देविका को उनका रिश्तेदार दिनेश ले गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun: बच्ची को बुलंदशहर में ट्रेन से धक्का देकर भागा दिव्यांग रिश्तेदार, हालत गंभीर, आरोपी की तलाश में पुलिस #CityStates #Budaun #UpNews #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar