Pauri News: मलेथा तिराहे में स्थापित हो दिवाकर भट्ट की मूर्ति

मलेथा तिराहे में स्थापित हो दिवाकर भट्ट की मूर्तिफोटोश्रीनगर। भल्लेगांव बागवान में देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा ने दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मोर्चा के संस्थापक गणेश भट्ट ने राज्य सरकार और क्षेत्रीय विधायक से मलेथा तिराहे पर दिवाकर भट्ट की मूर्ति स्थापित कर तिराहे का नाम दिवाकर चौक करने की मांग की है। कहा कि एक माह के भीतर यदि राज्य सरकार या क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिवाकर भट्ट की मूर्ति स्थापित नहीं की जाती है तो वे मलेथा या कीर्तिनगर में स्वयं मूर्ति स्थापित करेंगें। मौके पर उमा घिल्डियाल, लक्ष्मी भट्ट, महेश इस्टवाल, राम सिंह पयाल, श्रीराम रतूड़ी, सुभाष लिंगवाल, प्रवीण पंवार, सुरेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: मलेथा तिराहे में स्थापित हो दिवाकर भट्ट की मूर्ति #DiwakarBhatt'sStatueShouldBeInstalledInMalethaTirahe #SubahSamachar