Diwali 2025 : दीपावली पर आज होगी गणेश-लक्ष्मी, महाकाली की पूजा, सोमवार को ही अमावस्या
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष अमावस्या पर 20 अक्तूबर को दीपावली श्रद्धा भाव एवं हर्षोल्लास से मनाई जाएगी | शुभ मुहूर्त में गणेश-लक्ष्मी व महाकाली की पौराणिक अथवा तांत्रिक विधि से साधना-उपासना की जाएगी। दीप पर्व पर उद्योग-धंधे संग नवीन कार्य करने एवं पुराने व्यापार में खाता पूजन का विशेष विधान है। ज्योतिर्विद पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के मुताबिक दीपावली के लिए अमावस्या सोमवार को 2:32 बजे से आरंभ होकर 21 अक्तूबर मंगलवार शाम 4:25 बजे तक रहेगा। सोमवार को ही प्रदोष काल का भी बहुत ही उत्तम योग मिल रहा है। ग्रहीय योग इस वर्ष दीपावली के दिन ग्रहों का भी बहुत ही सुंदर योग बन रहा है। जहां इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में शुक्र के साथ विद्यमान होगा। वहीं बुध शुक्र की राशि तुला में विद्यमान रहकर बुधादित्य एवं राशि परिवर्तन राजयोग का निर्माण करेगा। बुध एवं शुक्र का राशि परिवर्तन योग भी बन रहा है। मंगल शुक्र की राशि तुला में सूर्य के साथ भौमादित्य नामक योग का निर्माण करके विद्यमान होगा। गुरु अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर करेंगे। शनि, देव गुरु बृहस्पति की राशि मीन में, केतु सिंह राशि में तथा राहु कुंभ राशि में गोचर करेगा। पं. दिवाकर ने बताया कि ज्योतिर्निर्बन्ध में कहा गया है कि कार्तिक मास की जिस तिथि अर्थात जिस अमावस्या तिथि में प्रदोष काल, निशीथ काल तथा महा निशीथ काल मिल रहा हो, वही अमावस्या तिथि दीपावली की पूजन के लिए श्रेष्ठ मानी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:22 IST
Diwali 2025 : दीपावली पर आज होगी गणेश-लक्ष्मी, महाकाली की पूजा, सोमवार को ही अमावस्या #CityStates #Prayagraj #DiwaliMuhurat2025 #GaneshLaxmiPujaMuhurat2025 #DiwaliNews #SubahSamachar