इस दिवाली देवगुरु बृहस्पति बनाएंगे हंस महापुरुष राजयोग, इन राशियों के लिए आएगा अच्छा समय

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति का विशेष महत्व होता है। देवगुरु बृहस्पति को बहुत ही शुभ ग्रह माना जाता है और यह करीब 12 महीनों के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। इस वर्ष गुरु अतिचारी होकर मिथुन राशि में गोचर हैं। गुरु के अतिचारी होने के कारण गुरु की चाल तेज रहेगी जिसके कारण गुरु दिवाली से पहले अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। गुरु के कर्क राशि में प्रवेश करने से हंस महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा जिसे ज्योतिष में बहुत ही शुभ राजयोग माना जाता है। दिवाली से पहले हंस महापुरुष राजयोग बनने से कुछ राशि वालों का भाग्य तेजी से बदलेगा। जिससे आपको लाभ के अच्छे और जबरदस्त मौके मिलेंगे। आय में बढ़ोतरी और समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। जिन लोगों के जो कार्य अटके हुए थे वह पूरे होंगे। आइए जानते हैं दिवाली से पहले बने हंस महापुरुष राजयोग का फायदा किन-किन राशि वालों को सबसे ज्यादा मिलेगा। Vastu Tips:वास्तु के अनुसार इन जगहों पर न रखें नमक, सही नियमों के पालन से घर में आती है बरकत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इस दिवाली देवगुरु बृहस्पति बनाएंगे हंस महापुरुष राजयोग, इन राशियों के लिए आएगा अच्छा समय #Predictions #Diwali2025 #KabHaiDiwali2025 #GuruTransit2025 #SubahSamachar