Homemade Scrub: दिवाली से पहले चेहरा चमकाना है तो लगाएं ये स्क्रब, एक हफ्ते में दिखेगा असर

Homemade Scrub:दिवाली की रौनक और चमक में हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा भी उतना ही दमके। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट की जगह अगर आप कुछ प्राकृतिक और असरदार ढूंढ रही हैं, तो चुकंदर से बना स्क्रब आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन C और आयरन स्किन को गहराई से साफ करते हैं, टैनिंग हटाते हैं और एक नेचुरल ग्लो लाते हैं। ये स्क्रब डेड स्किन हटाने, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और स्किन को फ्रेश बनाने में मदद करता है। इस स्क्रब को बनाना भी बेहद आसान है और इसके लिए ज़रूरत होती है सिर्फ 2-3 घरेलू चीज़ों की। अगर आप इस दिवाली बिना केमिकल्स के एक दमकती और साफ त्वचा चाहती हैं, तो इस DIY चुकंदर स्क्रब को जरूर ट्राय करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Homemade Scrub: दिवाली से पहले चेहरा चमकाना है तो लगाएं ये स्क्रब, एक हफ्ते में दिखेगा असर #BeautyTips #National #Diwali2025 #HomemadeScrub #Deepotsav2025 #SubahSamachar