Grooming Tips: दिवाली के मौके पर पुरुषों को भी रखना चाहिए अपने लुक का खास ध्यान, ये टिप्स आएंगी काम

Diwali 2025 Outfit Tips For Men:दिवाली का त्योहार केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी एक खास मौका होता है अपने लुक को निखारने का, क्योंकि उन्हें भी दिवाली पार्टी अटैंड करनी होती है। ऐसे में इस मौके पर अच्छी ग्रूमिंग पुरुषों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है और उनकी पर्सनालिटी को आकर्षक बनाती है। दिवाली जैसे त्योहारों में जहां हर कोई नए कपड़े पहनता है, वहीं सही हेयरस्टाइल, साफ-सुथरी दाढ़ी और ताजी त्वचा भी आपकी छवि को बेहतर बनाती है। तो बस इस दिवाली कुछ बेसिक ग्रूमिंग टिप्स अपनाएं जो आपके लुक को स्टाइलिश और फ्रेश बनाएंगे। आइए जानते हैं पुरुषों के लिए कुछ आसान लेकिन प्रभावशाली ग्रूमिंग टिप्स जो इस दिवाली आपके काम आएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 08:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Grooming Tips: दिवाली के मौके पर पुरुषों को भी रखना चाहिए अपने लुक का खास ध्यान, ये टिप्स आएंगी काम #BeautyTips #National #Diwali2025OutfitTips #Diwali2025 #SubahSamachar