Five Easy Rangoli Designs: ऐसी फूलों की रंगोली जो घर लाएगी सुख-समृद्धि और शुभ ऊर्जा, 10 मिनट में करें तैयार

Five Easy Rangoli Designs to Make in Just 10 Minutes:आज देशभर में दिवाली पूरे हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। हर घर में दीप, सजावट, मिठाइयां से मेहमानों का स्वागत हो रहा है। ऐसे में एक चीज जो इस पर्व को और भी खास बनाती है, वो है रंगोली। लेकिन अगर आप घर की सफाई, पकवान बनाने और पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं और रंगोली के लिए समय नहीं निकाल पा रहे, तो घबराइए नहीं। हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसी रंगोली डिजाइंस, जिन्हें आप सिर्फ 10 मिनट में बना सकते हैं। ये डिजाइंस न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि बनाने में बेहद आसान भी हैं। इनसे आपका घर और भी आकर्षक दिखेगा और माता लक्ष्मी का स्वागत पारंपरिक तरीके से होगा। खास बात तो ये है कि रंगोली की ये डिजाइन असली फूलों से बनी हैं। ऐसे मे आप तैयार होने के बाद भी इसे बना सकते हैं। इससे आपके कपड़े भी खराब नहीं होंगे। तो आइए जानें वो 5 आसान रंगोली डिज़ाइंस जो आपकी दिवाली की रौनक को दोगुना कर देंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Five Easy Rangoli Designs: ऐसी फूलों की रंगोली जो घर लाएगी सुख-समृद्धि और शुभ ऊर्जा, 10 मिनट में करें तैयार #Lifestyle #National #Diwali2025 #Diwali2025RangoliIdeas #SubahSamachar