दीपावली: आसमान छू रहे विमानों के दाम, तीन गुना बढ़े टिकट के रेट; त्योहार पर घर वापसी में बाधक बन रहा किराया

कल दीपावली है। वहीं, विमानन कंपनियों ने अपना किराया बढ़ा दिया है। महानगरों से वाराणसी का किराया एक दो नही बल्कि 3 गुना तक बढ़ गया है। मुंबई से वाराणसी का किराया जो आम दिनों में चार से पांच हजार रुपये तक होता है, वह बढ़कर 29,604 रुपये हो गया है। सभी फ्लाइट्स में लगभग 90 फीसदी तक सीटें फुल होने से किराया कम नहीं हो रहा है। आमतौर पर मुंबई से वाराणसी का किराया 4000-5000 के बीच रहता है। वहीं, 19 से 21 अक्तूबर को एयर इंडिया की नॉन स्टॉप फ्लाइट का किराया 29,604 रुपये है। वहीं अगर कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ते हैं तो आपको 68,516 रुपये के टिकट लेने पड़ेंगे। स्पाइस जेट का किराया 16,435 रुपये, अकासा एयर का किराया 21,400 रुपये है। इंडिगो ने भी अपना किराया 19,900 रुपये से ज्यादा कर दिया है। मुंबई के बाद बंगलूरू से वाराणसी आने का किराया बढ़ा है। बंगलूरू से पर्यटक काफी संख्या में वाराणसी आते हैं। बंगलूरू से वाराणसी का किराया एयर इंडिया का 21,641 रुपये, स्पाइस जेट का 18,000 रुपये और इंडिगो का 14,889 रुपये है। ऐसे ही दिल्ली से भी वाराणसी आने वालों को टिकट के लिए 3 गुना से ज्यादा दाम देने पड़ेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दीपावली: आसमान छू रहे विमानों के दाम, तीन गुना बढ़े टिकट के रेट; त्योहार पर घर वापसी में बाधक बन रहा किराया #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar