Bareilly News: दीपावली की चमक से बाजार रंगीन, लुभा रहे पेंट के नए शेड्स

ग्राहकों को दिए जा रहे कई ऑफर, बिक्री बढ़ने से दुकानदारों के भी चेहरे खिले बरेली। रोशनी के त्योहार से पहले रंगों का बाजार गुलजार है। पेंट की दुकानों पर इन दिनों बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं। इस वजह से बिक्री भी जमकर हो रही है। बाजार में हर तरह की रेंज उपलब्ध है। अपने बजट के हिसाब से लोग पेंट की अलग-अलग वैरायटी का चुनाव कर रहे हैं। लग्जरी व अल्ट्रा लग्जरी पेंट की मांग सबसे ज्यादा है।दुकानदार संजीव गुप्ता ने बताया कि बाजार में प्रीमियम, इकोनॉमी क्वालिटी के रंग बाजार में आए हुए हैं। लग्जरी पेंट में कंपनियों की ओर से सात से 10 वर्ष की वारंटी दी जा रही है। मजदूरों सहित अन्य खर्च बढ़ गए हैं, इस वजह से लोग बार-बार पुताई के झंझट से बचने के लिए इन्हीं रंगों को तरजीह दे रहे हैं। दुकानदार अनिक कुमार ने बताया कि एक बाल्टी पर दो लीटर पेंट मुफ्त मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कई कंपनियों की ओर से पेंट के डिब्बे पर ही क्यूआर दिया जा रहा है। इसे स्कैन करके ग्राहक पेंट के बारे में पूरी जानकारी कर सकते हैं। संवाद-----ग्राहक को भा रहा मेटेलिक टैक्सचर घर को सुंदर बनाने के लिए मेटेलिक टैक्सचर की मांग भी बढ़ी है। इसे लोग घर की एक दीवार पर ज्यादा करा रहे है। इसके साथ रस्टिक व सुपर फाइन वैरायटी की मांग भी खूब है। तमाम तरह के बाल पेपर, स्टेंसिल भी उपलब्ध हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दीपावली की चमक से बाजार रंगीन, लुभा रहे पेंट के नए शेड्स #DiwaliBringsVibrantMarkets #AttractingNewShadesOfPaint #SubahSamachar