Haridwar News: बालकुंज आश्रम में मनाई गई दीपावली
बहादराबाद। बालकुंज आश्रम में दीपावली महोत्सव मनाया गया। यहां रह रहे असहाय और अनाथ बच्चे सुबह से ही दीप सजाने और रंगोली बनाने की तैयारी में जुटे रहे। बच्चों ने समूह बनाकर रंगोलियां बनाई और मिट्टी के दीयों को अपने हाथों से रंगकर सजाया। बालकुंज की निर्देशक ऊषा पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास और सृजनशीलता को बढ़ावा देना है, ताकि वे त्योहारों के माध्यम से जीवन में खुशियां महसूस कर सकें। बच्चों को मिठाई, पटाखे और उपहार भी वितरित किए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेना की महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी, अनिरुद्ध त्यागी, सात्विक त्यागी, सोनाली, संतोष साहू, योगेश दत्त, करण यादव, शिवम, मुकेश मिश्र, विकास शर्मा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:54 IST
Haridwar News: बालकुंज आश्रम में मनाई गई दीपावली #DiwaliCelebratedAtBalkunjAshram #SubahSamachar