Faridabad News: पटौदी में दिवाली पर फूलों की मांग के साथ बढ़े दाम

पटौदी। दिवाली के मौके पर पटौदी में फूलों की मांग चरम पर रही। गेंदे, गुलाब, सफेद फूलों और कमल के फूलों के दामों में इस बार जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बढ़ती मांग का फायदा फूल विक्रेताओं को मिला जिन्होंने इस शुभ अवसर पर अच्छी-खासी कमाई की। बाजार में गुलाब के फूल 1000 रुपये प्रति किलो, सफेद फूल 600 रुपये किलो, गेंदे के फूल 400 रुपये किलो और कमल के फूल 150 से 250 रुपये प्रति नग तक बिके। वहीं, गेंदे की माला, जो आम दिनों में 10 रुपये में बिकती थी, दिवाली के दिन 70 से 80 रुपये तक बिकी। फूल विक्रेताओं ने बताया कि उन्होंने अधिकतर फूल गाजीपुर फूलमंडी से दिवाली से पहले ही मंगवा लिए थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: पटौदी में दिवाली पर फूलों की मांग के साथ बढ़े दाम #DiwaliDemandForFlowersInPataudiHasLedToARiseInPrices. #SubahSamachar