दिवाली : जिला प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के इंतजाम पूरे

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग से बनाया गया बर्न वार्डबाजारों में उपहार और मिठाई खरीदने वालों ने देर रात तक की खरीदारी संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। दिवाली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग से बर्न वार्ड बनाया गया है जबकि फायर विभाग की ओर से अलग-अलग 9 स्थानों पर दमकल की गाड़ियां खड़ी की गई है। दिवाली को लेकर शहरवासी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग में भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहा हैं। गत दिवस से ही शहर के मुख्य सदर बाजार, सोहना चौक, जैकबपुरा, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड स्थित बाजारों सहित शहर के एमजी रोड स्थित दर्जनभर शॉपिंग मॉल्स में शहरवासी व ग्रामीण खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को भी इन बाजारों व मॉल्स में भारी भीड़ दिखाई दी। शहर के सभी ज्वैलर्स के यहां भी ज्वैलरी खरीदने वालों का तांता लगा रहा। मिठाइयां व ड्राई फू्रट्स की दुकानों पर भी देर रात तक खरीदारों की भारी भीड़ दिखाई दी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फूलों की भी खूब बिक्री हो रही है। गुरुग्राम के आस-पास के क्षेत्रों से ही नहीं अपितु राजस्थान तक से फूल गुरुग्राम में बिक्री के लिए लाए गए हैं। हालांकि, गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष फूलों के दामों में वृद्धि दिखाई दे रही है। शहर के मंदिरों में भी दिवाली के अवसर पर खूूब चहल पहल दिखाई दे रही है। मंदिर ही नहीं अपितु गुरुद्वारों को भी भव्य रूप से तरह सजाया गया है। मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वालों की भी भारी भीड़ उमड़ रही है।----------पुलिस प्रशासन मुस्तैदपुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हुए हैं। शहर के मुख्य सदर बाजार सहित सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस की पीसीआर तैनात की गई है। पुलिसकर्मियों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। अलर्ट मोड पर सिविल अस्पताल सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, ताकि आग से झुलसे मरीजों का उपचार किया जा सके। हालांकि, प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाले बम-पटाखों पर रोक लगाई हुई है और ग्रीन पटाखे इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन इस सबके बावजूद भी चोरी छिपे उच्च क्षमता वाले पटाखों की बिक्री हो रही है। गली-मौहल्लों में भी उच्च क्षमता वाले पटाखे चलाने की आवाजें रात्रि में प्रतिदिन आ रही हैं। हालांकि, पुलिस कर्मी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दुकानों की चेकिंग भी कर रहे हैं और दुकानदारों से आग्रह किया जा रहा है कि वे पटाखों की बिक्री न करें। ग्रीन पटाखों की ही बिक्री करें।धूमधाम से मनाई छोटी दिवाली गुरुग्राम। जिले में रविवार को छोटी दिवाली यानि नरक चतुर्दशी का पर्व लोगों ने धूमधाम से मनाया। मान्यता है कि इस दिन घरों में यमराज की पूजा की जाती है। छोटी दिवाली पर सायं के समय लोगों ने अपने घरों के बाहर दीये जलाकर रखे, जिन्हें यम का दीपक कहा जाता है। कहा जाता है कि यमराज के लिए तेल का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु भी टल जाती है। छोटी दिवाली को सौंदर्य और आयु प्राप्ति का दिन भी माना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण, यमराज और शुक्र विग्रह की उपासना भी लोगों द्वारा की गई। आज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी नरकासुर का संहार कर 16,100 हजार कन्याओं को बंदी गृह से मुक्त कराया था। इस उत्सव को समस्त मुक्त हुई स्त्रियों ने एवं द्वारिकावासियों ने दूसरे दिन दिवाली के दिन दीप मालिका सजाकर मनाया था।150 रुपये प्रतिकिलो से अधिक बिक रहे गेंदे के फूलगुरुग्राम। दिवाली से संबंधित पांचों पर्वों पर फूलों का विशेष महत्व होता है। धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व विश्वकर्मा पूजा में फूलों की मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है। जिले के साथ लगते फर्रुखनगर, पटौदी, हेलीमंडी आदि क्षेत्रों में फूलों की खेती बड़े स्तर पर की जाती है। किसान इन पर्वों का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। शहर के महावीर चौक, सेक्टर 4/7 चौक, न्यू कालोनी मोड़, भूतेश्वर मंदिर, डीएलएफ, साऊथ सिटी, पालम विहार आदि दर्जनों क्षेत्रों में फूलों की बिक्री होती दिखाई दी। सामान्य रूप से आम दिनों में गेंदे के फूलों की बिक्री 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो होती रही है, लेकिन त्योहारों पर गेंदे के फूलों की दरों में भी भारी वृद्धि होती दिखाई दी। 100 रुपये से 150 रुपये प्रतिकिलो से अधिक की दर से गेंदे के फूलों की बिक्री हो रही है। खरीदारों का उत्साह कम नहीं हुआ। फूलों की वृद्धि भी लोगों की धार्मिक भावनाओं को नहीं रोक सकी। फूल उत्पादकों का कहना है कि बढ़ती महंगाई का असर फूलों की खेती पर भी पड़ा है। अब लागत पहले की अपेक्षा दोगुनी हो गई है। महंगे फूल बेचना उनकी मजबूरी बन गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिवाली : जिला प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के इंतजाम पूरे #Diwali:DistrictAdministrationOnAlert #SecurityArrangementsComplete #SubahSamachar