दीपावली मेला : छात्राओं ने लगाए खानपान के स्टॉल
मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में शुक्रवार को दीपावली मेला लगाया गया। इसका उद्घाटन प्राचार्य प्रो. अनीता राठी ने किया। छात्राओं ने थाल, दीपक, मटकी और गमले आदि तैयार किए गए। मेले में छात्राओं ने खाने-पीने के लिए स्टॉल लगाए। इसमें गोलगप्पे, भेलपुरी, चना चाट और सैंडविच आदि के स्टॉल दिखे। कार्यक्रम में हस्तशिल्प प्रतियोगिता में निर्णायक प्रो. ममता व डॉ. विनेता रहीं। दीप सज्जा में प्रथम हुमैरा रहीं। थाली प्रतियोगिता में हिमांशी, मटकी में जुवेरिया तलविया मंशा, बंदरवाल में शायमा और प्राची, दीप सज्जा में इकरा और नबा नाज, फिंगर मटकी में मंतशा और अरतिका विजेता रहीं। निर्णायक महिमा और निशा रहीं। फूड स्टाॅल में प्रथम स्थान कटोरी चाट, द्वितीय स्थान भेलपुरी व चाय और तृतीय स्थान फ्रूट चाट और पानी पुरी को मिला। संचालन समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी प्रो. दीप्ति कौशिक ने किया। द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इंशारा सैफी, स्वालेहा का सहयोग रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:51 IST
दीपावली मेला : छात्राओं ने लगाए खानपान के स्टॉल #DiwaliFair:GirlStudentsSetUpFoodStalls #SubahSamachar