दीपावली त्योहार : जोगिंद्रनगर में यातायात पुलिस का प्लान फेल

जोगिंद्रनगर (मंडी)। दीपावली के त्योहार पर शहर में यातायात को व्यवस्थित रखने पर जोगिंद्रनगर यातायात पुलिस का प्लान फेल रहा। शहर में अचानक उमड़ी वाहनों की आवाजाही से यातायात व्यवस्था इस कदर पटरी से उतरी कि आपात वाहनों को भी रेंग-रेंग कर चलना पड़ा। शनिवार को दूरदराज के क्षेत्रों से वाहन लेकर खरीदारी के लिए शहर पहुंचे वाहन चालकों के वाहन मुख्य सड़कों पर आड़े तिरछे पार्क हो जाने से जाम की समस्या पेश आई। बस अड्डे से रेलवे फाटक तक सड़क किनारे आइडल पार्किंग के चलते हाईवे जाम की दिक्कत पेश आई। रामलीला मैदान में चिह्नित पार्किंग में वाहनों की क्षमता फुल होने दिक्कतें पेश आई। वन वे मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही ने शहर में वाहनों की रफ्तार रोक डाली। पार्किंग भरने से ही यातायात व्यवस्था का प्लान फेल हो गया। सड़क किनारे दुकानदारी सजने से भी यातायात प्रभावित रहा। शनिवार देर शाम को भी जोगिंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग और मंडी-पठानकोट हाईवे में जाम का आलम बना रहा। शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात पुलिस के कई जवान हाईवे बहाल को लेकर डटे रहे।उधर, डीएसपी देवराज ने बताया कि हाईवे पर यातायात व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। बेतरतीव ढंग से पार्क हुए वाहनों और दुकानदारी सजने के कारण जाम की समस्या पेश आई है। पुलिस लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दीपावली त्योहार : जोगिंद्रनगर में यातायात पुलिस का प्लान फेल #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar