दीपावली: पंडालों में पहुंचीं मां काली की प्रतिमाएं, आज से शुरू होगी पूजा; मंत्रोच्चार के साथ माता का आह्वान

Diwali 2025: दीपावली के छह दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन शहर के पूजा पंडालों में मां काली की प्रतिमाएं स्थापित हुईं। महानिशीथ काल में पूजन के साथ ही प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंत्रोच्चार के साथ ही पूजा-पंडालों में मां का आह्वान होगा। रविवार को देवनाथपुरा स्थित नवसंघ के पूजा पंडाल में मध्यरात्रि में मां काली की प्रतिमा को विराजमान कराया गया। सोमवार को भगवान गणेश और पंचदेवता की पूजा के साथ कूष्मांड बलि अर्पित करने के बाद 108 दीपदान किया जाएगा। केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र ने बताया कि तांत्रिक विधि से महाकाली की महानिशा पूजा होगी। कोहड़े की बली दी जाएगी और खिचड़ी का भी भोग लगा। कुछ पूजा पंडालों में मां को मछली का भोग लगेगा।मूर्तिकार अभिजीत विश्वास ने बताया कि बंगला चाल की मूर्तियां मां काली के रौद्र रूप में बनी हैं। पांडेयपुर, पंचक्रोशी इलाकों में भी मां की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दीपावली: पंडालों में पहुंचीं मां काली की प्रतिमाएं, आज से शुरू होगी पूजा; मंत्रोच्चार के साथ माता का आह्वान #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar