Diwali 2025: दिवाली की सफाई में अचानक मिले ये 4 चीजें तो समझें चमकने वाली है किस्मत

Diwali 2025 Date: दिवाली का पर्व आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लगभग हर घर में साफ-सफाई का सिलसिला और शुरू हो चुका है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली से पहले घर की स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि माना जाता है कि मां लक्ष्मी केवल स्वच्छ और वस्थित घरों में ही प्रवेश करती हैं। कई बार घर की सफाई के दौरान हमें कुछ ऐसी चीजें मिल जाती हैं, जिसे हम आम बात समझते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में उसका बड़ा महत्व होता है। माना जाता है कि सफाई के दौरान कुछ विशेष वस्तुओं का अचानक मिल जाना देवी लक्ष्मी की कृपा का संकेत होता है। आइए जानते हैं वे कौन-सी वस्तुएं हैं जो शुभता और समृद्धि का संदेश देती हैं। Dhanteras 2025:इस बार धनतेरस पर वाहन और संपत्ति की खरीदारी हो सकती है अशुभ, जानें कब लेना होगा शुभ Chhath Puja 2025:कब से शुरू है छठ पूजा जानिए नहाय खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक की तिथि

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 16:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diwali 2025: दिवाली की सफाई में अचानक मिले ये 4 चीजें तो समझें चमकने वाली है किस्मत #Religion #Vaastu #National #Diwali #DiwaliKabHai #Diwali2025KabHai #Diwali2025InHindi #Diwali2025 #SubahSamachar