दिवाली: बारिश का असर...7000 रुपये सैकड़ा तक बिकी गेंदा की माल, कारोबारी नहीं कर पा रहे मांग पूरी
दिवाली पर बारिश का असर शनिवार को साफ दिखा। फूलों की फसल खराब होने से इसके दाम आसमान छू रहे थे। सुबह से तीन से सात हजार रुपये तक सैकड़ा बड़े गेंदा की माला बिकी। इंग्लिशिया लाइनमंडी में भीड़ से आसपास के मार्ग जाम के चपेट में रहे। बाहर के कारोबारी ज्यादा पहुंचे थे। सभी मोलभाव कर खरीदारी किए। महंगा होने से 50 फीसदी कारोबार घटे हैं। वहीं, कारोबारियों ने पिकअप से पूर्वांचल के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों में 40 लाख माला भेजी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:34 IST
दिवाली: बारिश का असर...7000 रुपये सैकड़ा तक बिकी गेंदा की माल, कारोबारी नहीं कर पा रहे मांग पूरी #CityStates #Varanasi #Marigold #Dhanteras2025 #Diwali2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar