दिवाली पर आई मौत: अछनेरा मार्ग पर तीन वाहनों में भीषण टक्कर, महिला सहित दो की चली गई जान; तीसरा गंभीर
आगरा-अछनेरा मार्ग पर नगला लालदास के पास रायभा क्षेत्र में ये हादसा हुआ। दिवाली के दिन 12:30 बजे दो बाइकों (स्कूटर और मोटरसाइकिल) और एक तेज रफ्तार ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सारी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतकों की पहचान अछनेरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र भोला राम (बाइक सवार) और बोदला निवासी रघुवीरी पत्नी लाल सिंह (स्कूटी सवार महिला) के रूप में हुई है। हादसे में लाल सिंह (रघुवीरी के पति) घायल बताए जा रहे हैं, जिनका प्राइवेट अस्पताल मे चल रहा है। पुलिस के अनुसार, नगला लालदास के पास तेज रफ्तार में चल रहे तीन वाहन एक ऑटो, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी के बीच अचानक भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जितेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रघुवीरी की मौत एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा ले जाते समय रास्ते में हो गई। ऑटो चालक फरार, पुलिस जुटी जांच में घटना के बाद ऑटो चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर यह जांच की जा रही है कि दुर्घटना किस वाहन की लापरवाही से हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 09:54 IST
दिवाली पर आई मौत: अछनेरा मार्ग पर तीन वाहनों में भीषण टक्कर, महिला सहित दो की चली गई जान; तीसरा गंभीर #CityStates #Agra #UttarPradesh #AchhneraAccident #AgraRoadCrash #DiwaliTragedy #TwoKilled #AutoRickshawHit #CctvFootage #SpeedingVehicles #SubahSamachar