Meerut News: दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, घरों में हुई पूजा-अर्चना

बहसूमा। कस्बा व देहात में दीपावली का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया। पूरा कस्बा रंगीन रोशनी से नहाया नजर आया। व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों पर शाम के मुहूर्त में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद एक-दूसरे को मिठाई वितरित की गई। लोगों ने घरों में मां लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा-अर्चना कर भगवान से मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। गोवर्धन का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। ----------दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनायापरीक्षितगढ़। नगर व क्षेत्र में दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने मां लक्ष्मी का पूजन कर अपने परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। घरों में सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई एवं बच्चों ने आतिशबाजी की। वहीं क्षेत्र के गांव खटकी, आसिफाबाद, राजपुर, चितमाना शेरपुर, नांरगरपुर, पूठी, रामनगर, मवी, दबथला, गावड़ा आदि में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ----------दिवाली पर रोशनी से जगमगाए घरमाछरा। मुंडाली क्षेत्र के गांवों में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतिबंध के बावजूद तेज आवाज वाले पटाखे जमकर छोड़े गए। क्षेत्र के माछरा, कासमपुर, नंगली अब्दुल्ला, रछौती, अमरपुर, हसनपुर कलां, मुंडाली, मऊखास, सिसौली, लोटी, नंगलामल आदि गांवों में दीपावली पर्व पर मिठाई के साथ-साथ पकवान बने और शाम को दीपक, मोमबत्ती, विद्युत झालरों से घर जगमगा गए और जमकर आतिशबाजी हुई।------------मिट्टी के दीपों व मोमबत्ती से घर हुए रोशनमवाना। दीपों का त्योहार दीपावली नगर व क्षेत्र के हर गांव में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिनभर बाजारों में महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने जमकर खरीदारी की। वहीं मां लक्ष्मी व अपने इष्ट देवों की विधिविधान के साथ पूजा की। युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़कर आतिशबाजी का आनंद लिया। दिवाली पर हर घर में शाम होते ही मिट्टी के दीपों व मोमबत्ती से घरों को रोशन किया हुआ। वहीं रंगबिरंगी बिजली की लड़ियां घरों पर अपनी छठा बिखेर रही थीं। बच्चों ने शाम होते ही बम पटाखों के साथ दीपावली का उत्सव मनाया। शाम के समय परिवारों में दीपावली के पावन पर्व पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई। दीपावली पर्व पर महंगाई का आलम भी अपना रंग दिखा रहा था। हर सामान ऊंचे दामों में बिक रहा था। न्यायालय के आदेश के बाद तहसील के निकट जूनियर हाई स्कूल के मैदान में 10 दुकानें पटाखों की लगी। हालांकि ग्रीन पटाखों की बिक्री केे आदेश थे, लेकिन अवैध पटाखों की बिक्री बेखौफ हुई। दिवाली पर जगह-जगह जमकर आतिशबाजी हुई। ----------दिवाली में जमकर हुई आतिशबाजी, घरों में हुई पूजा-अर्चनाकिठौर। कस्बा व आसपास के गांवों में सोमवार को दिवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद क्षेत्र में आतिशबाजी की जमकर बिकी हुई। इसके चलते लोगों ने देर रात तक खूब आतिशबाजी की। लोगों ने अपने घरों और दुकानों पर विधिविधान से गणेश तथा मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। एक-दूसरे को उपहार में मिठाइयां दी। ----------रोशनी और उल्लास से सराबोर रहा दिवाली का पर्वसरधना। दिवाली का पर्व सोमवार को नगर व देहात क्षेत्रों में उल्लास और श्रद्धा के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। लोगों ने अपने घरों में दीप जलाए, रंगोली सजाई और देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूरा क्षेत्र दीपों की रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से जगमगा उठा। सुबह से ही बाजारों में मिठाइयों और सजावटी सामान की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों, प्रतिष्ठानों और घरों को केले के पत्तों, गेंदे के फूलों और रंगीन झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया। भीड़भाड़ के चलते नगर के प्रमुख बाजारों में दिनभर जाम की स्थिति बनीं रही। शाम को लोगों ने घरों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की। इसके बाद बच्चों, युवाओं और बड़ों ने मिलकर आतिशबाजी का आनंद लिया। कहीं भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में दीप जलाए गए तो कहीं नरकासुर वध के उपलक्ष्य में पर्व मनाया गया। मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। --------शांति और उमंग के साथ मना पर्वरोहटा। ग्रामीण अंचलों में भी दिवाली का पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सरूरपुर, रोहटा, करनावल, नारंगपुर, गोटका, जसड़, सुलताननगर, भूनी, रामपुरमोती, रासना, मिर्जापुर, पूठखास, कलीना, किनौनी, डालमपुर सहित अनेक गांवों में लोगों ने घरों को दीपों से सजाया और दीपोत्सव का आनंद लिया। शाम को देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के बाद युवाओं और बच्चों ने आतिशबाजी की। गांवों की गलियां रॉकेट, अनार, लड़ी और अन्य रंग-बिरंगे पटाखों से गूंज उठीं। महिलाएं और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में त्योहार मनाते नजर आए। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को उपहार और मिठाई भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। --------दीपक जलाकर पूजा कर मनाया दिवाली पर्वलावड़। लावड़ क्षेत्र में इस बार बम पटाखों के साथ-साथ रंगोली और दीपक जलाकर लोगों ने दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से बताए गए नियमों का पूरी तरह से पालन किया और अपने-अपने घरों में भी लोगों ने बड़ी सावधानी के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। लोगों ने अपने घरों में पूजा-अर्चना की और लक्ष्मी के आगमन के लिए अपने घरों और आंगन में रंगोली बनाकर मिट्टी के दीपक जलाए। दौराला-मसूरी मार्ग स्थित बाजार में बम पटाखों की बिक्री करने वाले व्यापारियों के लिए दिवाली का त्योहार इस बार अच्छा नहीं रहा। पटाखों के स्टाल पर बहुत कम संख्या में भीड़ देखी गई। ---------भूमिया माता खेतडा देवता की पूजा कीदौराला। दिवाली पर्व पर गत वर्षों की भांति भूमिया माता खेड़ा देवता शिव मंदिर पर भजन पूजन के साथ ध्वजारोहण किया गया। पुरुषोत्तम उपाध्याय के नेतृत्व में भगवान के जयकारों, भूमिया माता, खेड़ा देवता से सभी के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना करते हुए आरती की गई। इसके बाद दीप जलाकर प्रसाद वितरण किया गया। पुरुषोत्तम उपाध्याय ने कहा कि अपने-अपने घरों पर भगवान राम के नाम दीप जलाए और कंडील के साथ भगवा ध्वज फहराए। इस दौरान सचिन उपाध्याय, आरव कुमार, भवय कुमार, जतिन गुप्ता, मोहित आदि मौजूद रहे। दीवालीपरपूजाअर्चनाकरतेबच्चे।(मवाना) दीवालीपरपूजाअर्चनाकरतेबच्चे।(मवाना) दीवालीपरपूजाअर्चनाकरतेबच्चे।(मवाना) दीवालीपरपूजाअर्चनाकरतेबच्चे।(मवाना)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, घरों में हुई पूजा-अर्चना #DiwaliWasCelebratedWithFireworksAndPrayersWereOfferedAtHomes. #SubahSamachar