Faridabad News: 15 फीट ऊंचे आशादीप से जगमगाई दिवाली

पुराने घी-तेल के टिनों से बने आशादीप ने दिया पर्यावरण चेतना का संदेशअमर उजाला ब्यूरोफरीदाबाद। दिवाली के अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की उपस्थिति में 15 फीट ऊंचे आशादीप को प्रज्ज्वलित किया गया। लेबर चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में यह दीप घी और तेल के पुराने टिनों से निर्मित किया गया था, जो परंपरा और पर्यावरणीय चेतना का संगम प्रस्तुत करता है।विपुल गोयल ने इस पहल को अमृत काल की भावना और नए भारत की आशा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह दीप फरीदाबाद को उत्कृष्ट बनाने के संकल्प का प्रतीक है। इस दीपोत्सव में भजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और दीपदान के माध्यम से समाज में प्रेम भाईचारा और सकारात्मकता का संदेश दिया गया। वातावरण में गूंजते दीप जलाओ आशा बढ़ाओ के नारों ने इस आयोजन को जनोत्सव का स्वरूप प्रदान किया। मंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आशादीप को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए आवेदन भेजा जा चुका है। इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: 15 फीट ऊंचे आशादीप से जगमगाई दिवाली #DiwaliWasLitUpWithA15-foot-highAshaDeep. #SubahSamachar