Shahjahanpur News: विभिन्न स्पर्धा में दिया ने मारी बाजी, करवाचौथ क्वीन बनीं

महिलाओं ने किया कैटवॉक, विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईंसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। ओमर वैश्य महिला परिषद की ओर से करवाचौथ समारोह धूमधाम से मनाया गया। लाल रंग के पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर आईं महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई। खत्री धर्मशाला में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने दीप जलाकर किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने कैटवॉक भी किया। विभिन्न स्पर्धाओं में बाजी मारने वाली दिया गुप्ता को करवाचौथ क्वीन का ताज पहनाया गया। प्रथम रनरअप मानसी गुप्ता व द्वितीय रनरअप रूपाली गुप्ता रहीं। कोमल, नूपुर और रागिनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मून लाइट क्वीन का खिताब ईशा गुप्ता और संजू गुप्ता को दिया गया। इस बीच रंगोली प्रतियोगिता में गौरी गुप्ता, श्वेता गुप्ता, दीया सजाओ प्रतियोगिता में याशिका ओमर, आराध्या गुप्ता, दीया गुप्ता, कोमल गुप्ता, नीतू गुप्ता को पुरस्कृत किया गया।। सर्वश्रेष्ठ मेहंदी लगाने पर रूपाली गुप्ता, मानसी गुप्ता, दीया गुप्ता, याशिका ओमर, रागिनी गुप्ता को पुरस्कार दिया गया। परिषद की अध्यक्ष सोनिया गुप्ता ने पुरस्कार बांटे। इस मौके पर संरक्षक पुष्पा गुप्ता, रमन गुप्ता, नीलम गुप्ता, नीरू गुप्ता, शैली गुप्ता, राधा गुप्ता, योगिता गुप्ता का सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: विभिन्न स्पर्धा में दिया ने मारी बाजी, करवाचौथ क्वीन बनीं #DiyaWinsVariousCompetitionsAndBecomesKarwaChauthQueen #SubahSamachar