Bijnor News: मनपसंद गाना नहीं चलाने पर डीजे वाले को पीटा

- गांव अम्हेड़ा में बरात की चढ़त के दौरान हुई घटना, पुलिस ने लाेगों को शांत कियासंवाद न्यूज एजेंसीहल्दौर। गांव अम्हेड़ा में बरात की चढ़त के दौरान कुछ शराबी युवकों ने डीजे स्वामी से उनका मनपसंद गाना नहीं बजाने पर उसके व अन्य लोगों के साथ मारपीट की और उनके वाहन के शीशे तोड़ दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक शादी की रस्म रुकी रही। हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव लदुपुरा निवासी केहर सिंह के पुत्र की बरात गांव अम्हेड़ा निवासी छुट्टन सिंह के यहां आई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार की देर शाम चढ़त के दौरान कुछ शराबी युवकों ने डीजे स्वामी से अपना मनपसंद गाना नहीं बजाने को लेकर विवाद हो गया। विरोध करने पर शराबी युवकों ने चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर खुर्द निवासी डीजे स्वामी सोनू कुमार उसके साथ रत्न सैनी, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह व विकास कुमार को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया और उनके टाटा 407 वाहन के शीशे भी तोड़ दिए। मौके पर मौजूद बरातियों में भगदड़ मच गई। आरोप है कि भगदड़ के दौरान निकट ही अमृत सरोवर में से खेलकर निकल रही गांव के ही शेर सिंह की पुत्री आंचल को कुछ शराबी युवकों ने दूर फेंक दिया। जिससे वह भी चोटिल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत किया और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए अम्हेड़ा चौकी ले गई। मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के कुछ संभ्रांत लोगों ने मामला शांत कर शादी की रस्म शुरू कराई। अम्हेड़ा चौकी प्रभारी दरोगा पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: मनपसंद गाना नहीं चलाने पर डीजे वाले को पीटा #DJManBeatenUpForNotPlayingFavoriteSong #SubahSamachar