Ghazipur News: डीएम और एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार की शाम जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कारागार अस्पताल, बैरक, रसोई घर का निरीक्षण किया गया। साथ ही अस्पताल में भर्ती बंदियों से उनके बीमारी के संबंध में जानकारी ली गई। दोनों अधिकारियों ने जिला कारागार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। जिला कारागार डीएम और एसपी का काफिला पहुंचते ही कारागार प्रशासन में खलबली मच गई। दोनों अधिकारियों ने प्रत्येक बैरकों की सघन तलाशी ली। साथ ही सीसीटीवी संचालन व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने कारागार चिकित्सालय में भर्ती बंदियों से बीमारियों के संबंध में पूछा और उनके खान-पान एवं साफ-सफाई की जानकारी ली। कारागार के हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की गई। इसके बाद बारी-बारी से सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया। बैरकों में बंदियों के कार्ड पर अगली पेशी का दिनांक को चेक किया गया। कारागार में रसोई घर के निरीक्षण में प्रत्येक दिन बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अंदर किसी भी दशा में मोबाइल का प्रवेश न होने पाए। इसके लिए रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाए। इसके अतिरिक्त महिला बंदी गृह में दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। इस मौके पर एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार, कई थानों के थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: डीएम और एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण #GhazipurNews #Ghazipur #DmInspaction #SubahSamachar