Bijnor News: मेडिकल कॉलेज की धीमी रफ्तार पर डीएम खफा
-निरीक्षण में मानक अनुरूप नहीं मिला सीमेंटेड ब्रिक्स -निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर दिए तेजी लाने के निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज का डीएम उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण गति धीमी और सीमेंटेड ब्रिक्स मानक अनुरूप नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। वहीं निर्माण कर रही संस्था को मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। स्वाहेड़ी में बन रहे मेडिकल कॉलेज का सत्र 2023-24 से शुरू किया जाना है। मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में है। जिसके चलते शुक्रवार को डीएम ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यदाई संस्था को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ मार्च तक निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। क्योंकि जून-जुलाई में मेडिकल छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण सत्र शुरू होगा। आवासीय भवन, क्लासरूम और प्रशासनिक भवन को प्राथमिकता के आधार पर बिजली-पानी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ पूरा कराना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। डीएम ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए विद्युत लाइन में अवरोध दूर कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराएं। इस मौके पर सीडीओ पूर्ण बोरा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सीएमएस डॉ. मनोज सैन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:41 IST
Bijnor News: मेडिकल कॉलेज की धीमी रफ्तार पर डीएम खफा #DMAngryAtTheSlowPaceOfMedicalCollege #SubahSamachar