Agra: डीएम के तेवर सख्त, दो अधिकारियों का वेतन रोका...पांच से मांगा स्पष्टीकरण; साफ कहा- लापरवाही बर्दाश्त नही
आगरा में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने दो अधिकारियों का वेतन रोका है, जबकि पांच से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शुक्रवार को उन्हें जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस), तहसील दिवस, सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों की समीक्षा में बेहद खराब स्थिति नजर आई। शासन ने लिया 24 प्रकरणों का फीडबैक जिलाधिकारी की बैठक में बताया गया कि 1 से 4 अप्रैल के बीच 24 प्रकरणों का फीडबैक शासन ने लिया। इनमें से 19 मामलों में संतुष्ट फीडबैक मिला। ब्लॉक लेवल की 18 में से 15 शिकायतों में संतुष्ट फीडबैक मिला। खंड शिक्षा अधिकारी खेरागढ़ को शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न करने पर निगेटिव फीडबैक दिया गया। डीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। ये भी पढ़ें -UP:करणी सेना ने पीछे किए कदम, 12 अप्रैल को नहीं होगी रक्त स्वाभिमान रैली; वीडियो जारी कर बताई ये वजह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:39 IST
Agra: डीएम के तेवर सख्त, दो अधिकारियों का वेतन रोका...पांच से मांगा स्पष्टीकरण; साफ कहा- लापरवाही बर्दाश्त नही #CityStates #Agra #DistrictMagistrate #AgraDm #DmAgra #Igrs #Complaints #AgraNews #UpNews #जिलाधिकारी #आगराडीएम #डीएमआगरा #SubahSamachar