Meerut News: जूडो खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित
खरखौदा। गांव कैली में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित जूडो कराटे प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों को बेल्ट परीक्षा पास करने पर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। ग्राम कैली पंचायत द्वारा सचिवालय परिसर में जूडो कराटे प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया था। जहां गांव की बालिकाएं आत्म सुरक्षा को लेकर जूडो कराटे का प्रशिक्षण ले रही हैं। मंगलवार को कोच नीलम मिश्रा ने बेल्ट परीक्षा आयोजित कराई। इंग्लिश में आरती को ब्लू बेल्ट, रिया को ब्लू बेल्ट, वर्णिका त्यागी को ओरेंज बेल्ट, आशी, साक्षी, मानसी, नैंसी, वर्णिका और सलोनी को येलो बेल्ट मिली। बुधवार को कोच नीलम मिश्रा ने बताया कि उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों को जिलाधिकारी डाॅ. वीके सिंह ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 21:10 IST
Meerut News: जूडो खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित #DMHonoredJudoPlayers #SubahSamachar
