Jaunpur : महाकुंभ की तैयारियों पर डीएम का निरीक्षण, बैठक में दिए निर्देश, सात दिनों के भीतर पूरा करें काम

महाकुंभ मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में जिलाधिकारी डां दिनेश चंद की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक प्रशासनिक बैठक की। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने सभी संबंधित विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग, रोडवेज विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका, आरटीओ विभाग, नेशनल हाईवे व चिकित्सा विभाग आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर हर हाल में पूरे काम कर लिए जाएं। जिससे जौनपुर से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े। समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारीयों की जवाबदेही तय की जाएगी प्रयागराज रोड, मछलीशहर रोड व प्रतापगढ़ रोड पर रोड व पटरियों पर अतिक्रमण हटाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ,प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी व आरटीओ विभाग को टीम गठित कर तीन दिनों के भीतर हटाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी तैयारियां को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का आदेश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए निर्देशित किया जिसमें गड्ढा मुक्त सड़क, साइनिंग बोर्ड, सड़कों पर डिवाइडर, सभी तिराहाओं पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, सफाई, रास्ते की व्यवस्था, सुरक्षा, मेडिकल कैंप, पार्किंग, बैरिकेडिंग, एम्बुलेंस, मोबाइल टॉयलेट, अग्निशमन व यातायात आदि व्यवस्थाओं को समय पर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय के भीतर करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मेला शुरू होने से पहले इन सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो।समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ नगर के मुख्य मार्गों एवं प्रयागराज मार्ग पर रेलवे क्रासिंग तक पैदल भ्रमण कर विभिन्न चीजों का सूक्ष्म अवलोकन किया। और संबंधित लोगों को दिशा निर्देश जारी किए। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने प्राइवेट बस अड्डा, ई रिक्शा व ऑटो स्टैंड समेत सभी प्राइवेट वाहनों को चिन्हित स्थानों पर ले जाने के लिए थाना प्रभारी व पालिका प्रशासन को निर्देशित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, सीडीओ सिलम सांई तेज़ा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह, सीओ परमानंद कुशवाहा,ईओ अखिलेश तिवारी, चेयरमैन कपिल मुनि, थाना प्रभारी विनोद मिश्रा , व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, संतोष गुप्ता व पूर्व प्रमुख जितेंद्र बहादुर सिंह समेत संबंधित विभाग के अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaunpur : महाकुंभ की तैयारियों पर डीएम का निरीक्षण, बैठक में दिए निर्देश, सात दिनों के भीतर पूरा करें काम #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurUpdate #JaunpurNews #JaunpurCrime #JaunpurAdministration #JaunpurPolice #DmJaunpur #SpJaunpur #SubahSamachar