Bijnor News: डीएम ने ब्लैक स्पॉट पर काम करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम ने ब्लैक स्पॉट पर काम करने के अधिकारियों को दिए निर्देश बिजनौर। महात्मा विदुर सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम उमेश मिश्रा ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी के लिए आई रेड एप बनाया गया है। अधिकारियों को इसकी ऑनलाइन ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट्स पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम उमेश मिश्रा ने एनएचआई के अधिकारी को सड़कों पर एक सप्ताह में सुधार कार्य कराकर फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा विद्यालयों में विद्यालय सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक करने और प्रधानाचार्य को इसके प्रमाण पत्र लाने के निर्देश दिए। रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, मोबाइल फोन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एआरटीओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि दुर्घटना संबंधी जानकारी के लिए आईआईटी मद्रास ने आई रेड (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) एप बनाया है। इस एप में पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग आदि मुख्य स्टेक होल्डर विभाग हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए कहा। एआरटीओ ने बताया कि जिले में आठ ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। जिनमें नेशनल हाईवे पर चार, स्टेट हाईवे पर तीन और एमडीआर/ओडीआर पर एक ब्लैक स्पॉट शामिल है। इस मौके पर एसपी दिनेश सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग योगेंद्र सिंह, एआरएम धीरज सिंह पवार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:42 IST
Bijnor News: डीएम ने ब्लैक स्पॉट पर काम करने के अधिकारियों को दिए निर्देश #BijnorNews #SubahSamachar