GPM: कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखण्ड के दूरांचल ग्राम पंचायत बानघाट में ग्राम जोहार अभियान अंतर्गत जन के बीच सुशासन, सेवा, संवाद और समाधान करने चौपाल लगाकर बैगा परिवारों की समस्याएं सुनी और उनकी मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। चौपाल में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बैगा परिवारों से पीएम जनमन योजना, महतारी वंदन, राशन, पेंशन, आवास, वन अधिकार पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, जाति प्रमाण पत्र, पेयजल, विद्युतीकरण, सड़क संपर्क आदि का लाभ मिलने, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण आदि से संबंधित किसी तरह की समस्या तो नहीं है के बारे में पूछताछ की। साथ ही तेंदुपत्ता संग्राहकों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी और उन्हें योजना का लाभ लेने कहा। चौपाल में लोगों ने मृत्यु प्रमाण पत्र में नाम सुधारने, भूमि पट्टा, वन अधिकार पत्र, पेयजल, मिडिल स्कूल, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा एवं मोबाइल टॉवर की मांग की। कलेक्टर ने बैगा परिवारों की मांग एवं समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास हितग्राहियों को निर्माणाधीन आवासों को जल्दी से पूरा करने कहा। उन्होंने बैगा परिवारों से 3 से 6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी और 6 साल से उपर के बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने कहा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जितने भी बच्चे दर्ज हैं, सभी की उपस्थिति प्रतिदिन होनी चाहिए। किसी भी बच्चे को बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ना है। चौपाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बैगा परिवारों का बीपी, शुगर, एचबी जांच किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाई वितरित की गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बच्चों का टीकाकरण, वृद्धजनों का स्वास्थ्य कार्ड बनवाने, पानी उबालकर पीने को कहा। इस दौरान कलेक्टर के साथ जिले के आलाअधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद कलेक्टर ने आंगनबाड़ी एवं छात्रावास का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 08:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GPM: कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GpmHindiNews #GpmLatestQuarter #GpmNewsToday #SubahSamachar