इन्वेस्टर्स समिट: 1764 करोड़ रुपये के निवेश का मिला प्रस्ताव

गोंडा। इन्वेस्टर्स समिट के लिए जिले को 1764 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ हो रहे विकास से उद्योगपतियों ने जिले की ओर रुख किया है। माना जा रहा है कि अयोध्या से सटे 24 से अधिक गांवों के साथ जिले में उद्योग लगाना मुफीद होगा। इसलिए इतने बड़े स्तर पर निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। जिले में उद्योग लगाने के लिए विवांता अयोध्या जिंजर 50 करोड़ व होटल ओबराय 50 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इसके अलावा कृषि, आर्गेनिक व कृषि सेवा क्षेत्र समेत विभिन्न कंपनियां अपना उद्योग लगाने को आगे आईं हैं। कंपनियों की ओर से 3,607 लोगों को सीधे रोजगार देने का भरोसा दिया गया है। अप्रत्यक्ष रूप से भी हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। राजधानी लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए सभी जिलों से निवेश प्रस्ताव लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले को दो सौ करोड़ के निवेश प्रस्ताव का लक्ष्य मिला था। अब तक 664 करोड़ रुपये के प्रस्ताव जिला उद्योग केंद्र को मिल चुके हैं। कई कंपनियों ने जिले में अपना उद्योग लगाने की इच्छा जताई है। इनमें विवांता अयोध्या जिंजर और होटल ओबराय प्रमुख हैं। दोनों संस्थान जिसे में 50-50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इसके अलावा भारत मेज फाउंडेशन 10 करोड़, हिंदुस्तान इंडस्ट्री चार करोड़, गोंडा दाल एंड सीरियल एसोसिएशन 8 करोड़, मातृभूमि ग्रामोद्योग आर्गेनिक फाउंडेशन 10 करोड़, अर्थष्ट फामर्स प्रोडूसर 15 करोड़, कृषि सेवा केंद्र 20 करोड़, दीप ट्रेडर्स 8 करोड़, कपूर इंफ्रास्ट्रक्चर दो करोड़, पोखरमल रंगलाल पांच करोड़, स्टील फॅब्रीकेटर्स तीन करोड़ समेत अन्य कई कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। जिले में 1764 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 17 जनवरी को टाउनहाल में सम्मेलन तय किया गया है। बीते साल आए थे सिर्फ तीन करोड़ के प्रस्ताव बीते साल जिले में सिर्फ तीन करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला था और स्वीकृति मिली थी। जिसमें शहर के रानीबाजार में दीपक अग्रवाल राइस मिल के जरिए कारोबार कर रहे हैं। बालपुर में अमित मिष्ठान की ओर से दीपचंद ने व्यवसाय शुरू किया। साथ चार जिलों तक व्यवसाय का विस्तार किया। इसके अलावा मनकापुर मिठाई वाटिका का प्रस्ताव था। मिठाई का कारोबार हो रहा है। तीन लोगों ने ही निवेश किया था, इस बार 36 कंपनियों की ओर से प्रस्ताव आए हैं। बेहतर माहौल और सुविधाएं दी जाएंगी जिले में उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव आए हैं, सभी को बेहतर माहौल और सुविधाएं दी जाएंगी। सरकार की ओर से बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। डॉ. उज्जवल कुमार, जिलाधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इन्वेस्टर्स समिट: 1764 करोड़ रुपये के निवेश का मिला प्रस्ताव #DM #Meeting #Gonda #Investers #Summit #SubahSamachar