Shahjahanpur News: गांधी विचार पुस्तक का डीएम ने किया विमोचन

शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ. स्वप्निल यादव व ललित हरि मिश्रा की संपादित पुस्तक गांधी विचार का विमोचन किया। डीएम ने संपादकों को बधाई देते हुए कहा कि सही इतिहास को समाज के सामने लाना चाहिए। इस पर शोध होना चाहिए। संपादक डॉ. स्वप्निल यादव ने बताया कि पुस्तक में चयनित शोध लेख गांधी के व्यक्तिगत, सामाजिक और राजनीतिक जीवन को खंगालने की कोशिश है और देश के युवा लेखकों को गांधी जी को पढ़ने के लिए प्रेरित करने की एक पहल भी। इस पुस्तक प्रकाशन में गांधी विचार शोध समिति के शिवम यादव, डॉ. निशा दिनकर,निहार देवरुखर, सचिन वाकुलकर और प्रशांत का विशेष सहयोग रहा। सह संपादक ललित हरि मिश्रा ने बताया कि पुस्तक में नीरज कृष्ण, अमित त्यागी, प्रो. अनूप कुमार, डॉ. तनवीर हुसैन, डॉ. रईस अहमद आदि के लेख प्रकाशित हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: गांधी विचार पुस्तक का डीएम ने किया विमोचन #DMReleasedTheBookGandhiVichar #SubahSamachar