Chandauli News: मातहतों संग पहुंचे डीएम-एसपी ने किया लोगों से संवाद
भदोही। शारदीय नवरात्र, दशहरा पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को डीएम शैलेष कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने मातहतों संग जिले के मुख्य बाजारों और नगरों मे पैदल भ्रमण कर पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर स्थापित पिंक बूथ का भी जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान आमजन से सीधे संवाद किया और उनसे सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। संवाद के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं पूछी। इस दौरान उन्होंने भदोही नगर के अजिमुल्लाह चौराहा मेन रोड पर स्थापित प्रमुख दुर्गा प्रतिमा पंडाल और पिंक बूथ का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले बाजारों, मार्गों, चौराहों पर संदिग्ध वस्तुओं पर भी नजर रखी। साथ ही विभिन्न चौराहों पर संदिग्ध वाहनों की जांच कराई। अधिकारीगण ने माधो सिंह और औराई क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से संवाद किया। कई स्थानों पर मुख्य पूजा समितियों के पदाधिकारियों से पंडालों की बिजली व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, भदोही कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय और सभी क्षेत्राधिकारी भी साथ-साथ थे। क्षेत्राधिकारियों को निरंतर अपने क्षेत्र में रहने और संदिग्ध वस्तुओं के साथ लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:11 IST
Chandauli News: मातहतों संग पहुंचे डीएम-एसपी ने किया लोगों से संवाद #DM-SPArrivedWithSubordinatesAndInteractedWithThePeople #Bhadohi #AjimullahChauraha #MainRoad #Madhosingh #Aurai #LawAndOrder #FestivalSecurity #DurgaPuja #Navratri #Dussehra #PolicePatrolling #PublicSafety #GovernmentInspection #CrowdManagement #CommunityOutreach #SuspiciousActivityMonitoring #ElectricityArrangements #SubahSamachar