UP: हैंडओवर होते गिरने लगी थी दीवारें, वर्षों से दबी थी भ्रष्टाचार की फाइल - DM ने लिया संज्ञान; जांच शुरू
मोतीचक ब्लॉक के मथौली नगर में बना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भवन में भ्रष्टाचार का ऐसा घुन लगा कि बनते ही जर्जर हो गया। आरोप है कि पूर्व में हुई जांच के बाद भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ तो बीएसए कार्यालय में इसकी फाइल दबा दी गई। निर्माण कराने वाली फर्म को नोटिस जारी कर जिम्मेदार अपना बचाव करते रहे और यहां के छात्रों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया। संज्ञान में आने के बाद भवन निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का दोबारा जांच कराने के लिए डीएम ने फाइल तलब कर ली है। सीडीओ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की गई है। निष्पक्ष तरीके से इसकी जांच हो जाए तो फर्म मालिक के साथ-साथ कई जिम्मेदारों की गर्दन फंस सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:34 IST
UP: हैंडओवर होते गिरने लगी थी दीवारें, वर्षों से दबी थी भ्रष्टाचार की फाइल - DM ने लिया संज्ञान; जांच शुरू #CityStates #Kushinagar #KushinagarNews #KushinagarHindiNews #KasturbaVidyalayaInKushinagarNews #KasturbaVidyalayaInKushinagar #KushinagarLatestNews #SubahSamachar