किसानों के लिए DM ने की बैठक: बोले- धान में नमी और गुणवत्ता खराब बताकर न करें परेशान, व्यवस्था करने के निर्देश

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने क्रय केंद्रों पर सुचारू रूप से धान की खरीद कराने के निर्देश दिए। कहा कि किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कहा कि धान में नमी व गुणवत्ता को खराब बताकर किसानों को परेशान न करें। अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) और जिला खरीद अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी तत्काल क्रय केंद्रों पर बोरा, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक काटा, छनना, डस्टर, तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही केंद्र सरकार के पोर्टल क्यूसीआई पर धान क्रय केंद्र के सभी विवरण अपडेट कराएं। रायफल क्लब में कार्यशाला में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रय एजेंसियां खाद्य विभाग में धनराशि जमाकर तत्काल बोरे प्राप्त कर लें। क्रय केंद्रों पर तिरपाल की व्यवस्था करने को भी कहा, ताकि बारिश से धान को बचाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किसानों के लिए DM ने की बैठक: बोले- धान में नमी और गुणवत्ता खराब बताकर न करें परेशान, व्यवस्था करने के निर्देश #CityStates #Varanasi #DmVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar