Kaithal News: डीएमसी ने गीता भवन के बाहर से सफाई कराई
कैथल। शहर के गीता भवन में फैली गंदगी को लेकर डीएमसी कपिल शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वहां पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था निरंतर दुरुस्त करने और धरातल पर उतर चेक करने के सख्ती से निर्देश दिए। उन्होंने गीता भवन में स्कूल के पास फैली गंदगी और वहां कचरे से भरी ट्राली खड़े करने को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि इसे लेकर एजेंसी को नियमानुसार जुर्माना भी किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं जी जाएगी। बता दें कि गीता भवन में स्कूल के पास मंगलवार को कचरे के ढेर लगे हुए थे। वहीं कचरे को ट्राली में लोड कर वहीं पर खड़ा किया गया था। इससे स्कूल के बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। मामला संज्ञान में आते ही डीएमसी की तरफ से तुरंत अधिकारियों को निर्देशित कर वहां पर कर्मचारियों को भेज सफाई कराई गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:39 IST
Kaithal News: डीएमसी ने गीता भवन के बाहर से सफाई कराई #DMCGetsTheOutsideOfGeetaBhawanCleaned #SubahSamachar
