Delhi: डीएमआरसी का बड़ा कदम, 500 मिलियन यूनिट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए आमंत्रित की बोलियां
दिल्ली मेट्रो के संचालन के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा अब प्रति वर्ष 500 मिलियन यूनिट (MU) नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए बोलियां आमंत्रित की जा रही हैं। डीएमआरसी अपने यात्रियों को सदैव स्वच्छ, हरित और निर्बाध सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। अपनी मौजूदा बिजली मांग के एक बड़े हिस्से को पूरा करने के लिए, डीएमआरसी पहले से ही रीवा सोलर पार्क से वार्षिक तौर पर लगभग 350 मिलियन यूनिट बिजली ले रही है और डीएमआरसी के स्टेशनों, डिपो तथा कर्मचारी कॉलोनियों की छतों पर स्थापित रूफटॉप सोलर प्लांट से वार्षिक तौर पर 40 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न हो रही है। डीएमआरसी में परिचालन समय के दौरान वर्तमान नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग कुल बिजली उपयोग का लगभग 33 प्रतिशत और दिन के समय मेट्रो परिचालन के दौरान लगभग 65 प्रतिशत है। दिल्ली और एनसीआर में डीएमआरसी को प्रति वर्ष 500 मिलियन यूनिट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करने के लिए भारत में कहीं भी ग्रिड से जुड़ा कैप्टिव जनरेटिंग प्लांट और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) स्थापित करने हेतु एक 'सौर ऊर्जा डेवलपर' का चयन करने हेतु बोलियां आमंत्रित की जा रही हैं। यह भारत के स्वच्छ और अधिक लचीली भावी ऊर्जा के लिए सहायता करने की दिशा में एक कदम है। डीएमआरसी द्वारा अधिक नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) बिजली के लिए बोली आमंत्रित करने का मुख्य उद्देश्य अपने ऊर्जा पोर्टफोलियो में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी को वर्तमान 33% से बढ़ाकर अपनी कुल ऊर्जा आवश्यकता (फेज़-IV नेटवर्क के विस्तार सहित) के 60% से अधिक करना है। इस पहल के साथ, डीएमआरसी भारत की पहली मेट्रो रेल परियोजना बन जाएगी जो टिकाऊ और कम कार्बन वाले परिचालन की ओर ट्रांजिशन के लिए 60% से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करेगी। परियोजना की निर्धारित पूर्णता अवधि कार्य सौंपे जाने की तिथि से 15 महीने होगी और बिजली खरीद समझौते की अवधि 25 वर्ष होगी। बोली प्रक्रिया अनुमोदित सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू होगी। यह डीएमआरसी द्वारा भारत सरकार की प्रस्तावित पांच-स्तरीय रणनीति "पंचामृत" में योगदान देने का एक प्रयास है, जिसमें सीओपी-26 (Conference of the Parties) में घोषित पांच क्लाइमेट एक्शन गोल्स शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:43 IST
Delhi: डीएमआरसी का बड़ा कदम, 500 मिलियन यूनिट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए आमंत्रित की बोलियां #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #SubahSamachar