UP: कायेले की तरह टूट रहे दांत, राख हो रहीं हडि्डयां...आग में जलकर इस कदर भस्म हुए 14 लोग, DNA जांच भी चुनौती
हमीरपुर के शैलेंद्र देवपाल, चंदाैसी के पंकज कुमार, इटावा के सलीम खान, बांदा के देवराज सहित 14 लोग। यह सभी वो नाम है, जो निकले तो जिंदगी के सफर पर थे मगर माैत ने अपने आगोश में ऐसा लिया कि उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है। अंतिम संस्कार के लिए उनके अपने भटक रहे हैं। पुलिस ने मृतकों की हडि्डयां, नरमुंड आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे हैं मगर अब वैज्ञानिकों को भी चुनाैती का सामना करना पड़ रहा है। आग में जल चुकी हडि्डयां हाथ में पकड़ते ही चूरा बन जा रही हैं। ऐसे में डीएनए न मिला तो मुश्किल खड़ी होगी। इसको देखते हुए आगरा के वैज्ञानिकों के साथ ही लखनऊ और गाजियाबाद के वैज्ञानिकों को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 09:16 IST
UP: कायेले की तरह टूट रहे दांत, राख हो रहीं हडि्डयां...आग में जलकर इस कदर भस्म हुए 14 लोग, DNA जांच भी चुनौती #CityStates #Agra #UttarPradesh #Accident #DnaTest #ForensicScienceLaboratory #VictimIdentification #BurntRemains #YamunaExpresswayTragedy #ScientificInvestigation #डीएनएजांच #विधिविज्ञानप्रयोगशाला #नरमुंड #SubahSamachar
