बड़े स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग में सुधार के लिए और बेहतर कार्य करें : डीसी
कायाकल्प में मंडी जिले के 69 स्वास्थ्य संस्थानों को मिला सम्मान कायाकल्प के तहत गठित जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक में बोले उपायुक्त संवाद न्यूज एजेंसीमंडी। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत गठित जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने की। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने पर विस्तृत चर्चा की गई। कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बड़े स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग में सुधार की दिशा में और बेहतर कार्य करें।उपायुक्त ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत 2023-24 में जिला के स्वास्थ्य संस्थानों का अच्छा प्रदर्शन रहा है। वर्ष 2016-17 में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिला में 6 स्वास्थ्य संस्थान पुरस्कृत हुए हैं, जबकि 2023-24 में इनकी संख्या बढ़कर 69 हुई है। इस वर्ष यह आंकड़ा 100 से अधिक ले जाने का लक्ष्य रखा है। कायाकल्प में मंडी जिला पुरस्कृत संस्थानों की दृष्टि से प्रदेशभर में पहले स्थान पर है। इसके तहत 2023-24 में लगभग 63.85 लाख रुपये के इंसेंटिव विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को मिले हैं। बताया कि जिला में 9 स्वास्थ्य संस्थानों को गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत अनिवार्य लैब की सुविधाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में क्षेत्रीय अस्पताल मंडी, सुंदरनगर और सरकाघाट में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है।इसके अलावा उपायुक्त ने जिला स्तरीय बॉयो मेडिकल वेस्ट निगरानी समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की। इसमें राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जिला के विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों के प्राधिकरण की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की। इस मौके पर सीएमओ डाॅ. एनके भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, एमएस डॉ. डीएस वर्मा और अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:18 IST
बड़े स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग में सुधार के लिए और बेहतर कार्य करें : डीसी #DoBetterWorkToImproveTheRankingOfBigHealthInstitutions:DC #SubahSamachar