Noida News: पैरों में सुन्नपन, झुनझुनी, दर्द और छाले पड़ रहे तो न करें देरी

डायबिटिक फुट का रहता है खतरा, जिम्स पहुंचा बीमारी से पीड़ित किशोरसंवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। पैरों में सुन्नपन, झुनझुनी, दर्द, जलन, छाले, घाव, खून निकलना जैसी दिक्कत होती हैं तो यह डायबिटिक फुट (पैर का अल्सर) बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। इसमें लापरवाही पर मरीज के पैर या उंगलियां काटनी भी पड़ सकती हैं। जिम्स के चिकित्सकों ने डायबिटीज से पीड़ित ऐसे ही किशोर का सफल इलाज किया है। जिम्स के सीएमएस व मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि शुगर लेवल लगातार हाई रहना कई प्रकार की शारीरिक जटिलताओं का कारण बन सकता है। इससे न केवल हृदय रोगों और किडनी की समस्या बढ़ने का खतरा रहता है, बल्कि अन्य गंभीर बीमारियां भी चपेट में ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि डायबिटीज के बढ़ने से रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती हैं। ऐसे में डायबिटिक फुट बीमारी का खतरा बढ़ने लगता है। इस स्थिति में पैर की उंगलियां और अन्य हिस्सों में रक्त का प्रवाह प्रभावित हो जाता है। इससे वह हिस्सा काला पड़ना लगता है, जिसे पैर का अल्सर या डायबिटिक फुट बीमारी भी कहते हैं। इस स्थिति में अगर समय रहते मरीज का इलाज शुरू नहीं हो पाता है तो प्रभावित हिस्से को काटने तक की भी नौबत आ सकती है।---------ये हैं कारण डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि डायबिटीज में पैरों को प्रभावित करने वाली यह समस्या, डायबिटिक न्यूरोपैथी के कारण होती है। इसमें अक्सर पैरों की नसों को नुकसान पहुंचने लगता है। इससे पैरों में दर्द, झुनझुनी और सुन्नता बनी रहती है। मरीज को ऐसे लक्षणों पर समय रहते ध्यान देना चाहिए। इसका इलाज कराना आवश्यक हो जाता है। जिम्स में हर दिन 5 से 6 मरीज ग्रस्त पहुंच रहे हैं। --------- लक्षण - पैरों में कालापन होना। - पैरों की उंगलियों में सूजन। - पैरों में फफोले। - पैरों में जलन। - पैरों में लालिमा, नीले निशान होना ----------बचाव- पैरों को साबुन और गुनगुने पानी से धोना चाहिए।- नंगे पैर न चलें। - सही आकार के जूते पहनना। - पैरों को किसी प्रकार की चोट से बचाकर रखें। - लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पैरों में सुन्नपन, झुनझुनी, दर्द और छाले पड़ रहे तो न करें देरी #DoNotDelayIfYouAreExperiencingNumbness #Tingling #PainAndBlistersInYourFeet #SubahSamachar