Balrampur News: साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करने में न करें देरी
बलरामपुर। पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी 16 थानों पर गठित साइबर हेल्पडेस्क के पुलिस कर्मियों को तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया। साइबर एक्सपर्ट दिव्येंदु तिवारी ने अपराधियों पर कार्रवाई में देरी न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पर प्रभावी रोकथाम के लिए लखनऊ में 1930 हेल्पलाइन का कॉल सेंटर खोला गया है। तेजी से बढ़ रहीं साइबर अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने में कॉल सेंटर अहम भूमिका निभा रहा है। एक्सपर्ट ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस को साइबर अपराधी से एक कदम आगे की सोचनी होगी। जनता को जागरूक करना होगा। वर्तमान में साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती है। साइबर अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। हर थाने की साइबर सेल मजबूत बने।बताया कि पीड़ित के खाते से साइबर अपराधियों के खाते में जाने वाली रकम को 1930 पर कॉल करके तुरंत फ्रीज कराया जा सकता है। कॉल सेंटर 24 घंटे काम कर रहा है। जिले के साइबर क्राइम थाना पर दो लाख रुपये तक के नुकसान की भी रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। साइबर फ्रॉड के खिलाफ फर्स्ट रिस्पांडर साइबर हेल्पडेस्क के पुलिसकर्मी होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:34 IST
Balrampur News: साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करने में न करें देरी #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar