Agra: यमुना किनारा मार्ग से न गुजरें...यहां जाम ही जाम, दो किमी तक लग रही वाहनों की लाइन
आगरा के यमुना किनारा मार्ग पर नाला मरम्मत कार्य की वजह से शुक्रवार को भी जाम के हालात रहे। 2 किलोमीटर तक पुलिस ने एक ही लेन से वाहनों को निकलवाया। मगर, इससे सुबह से शाम तक वाहनों की लाइन लगी रही। पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत का काम शनिवार तक पूरा होने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 09:18 IST
Agra: यमुना किनारा मार्ग से न गुजरें...यहां जाम ही जाम, दो किमी तक लग रही वाहनों की लाइन #CityStates #Agra #Jam #YamunaKinaraRoad #JamInAgra #TajMahalRoad #AgraNews #जाम #यमुनाकिनारामार्ग #आगरामेंजाम #ताजमहलमार्ग #आगरान्यूज #SubahSamachar